Skip to main content

Posts

Showing posts with the label puri rath yatra

रुक गए थे प्रभू जगन्नाथ के रथ के पहिए आखिर क्या कारण था? आइए जानते हैं

आखिर क्यों रुक गए थे  प्रभु जगन्नाथ के रथ के पहिए जानिए जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के बारे में तो हम सबको पता ही होगा हर साल आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा जोर-शोर से निकाली जाती है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा के साथ तीन रथों में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं. मान्यता है कि जो भी मनुष्य एक बार भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी को हाथ लगा देता है वह भव सागर से तर जाता है. परंतु आखिर ऐसा क्या कारण रहा होगा जिससे प्रभु जगन्नाथ के रथ के पहिए थम गए थे। ऐसा माना जाता है कि एक बार बीच सड़क में प्रभु जगन्नाथ के रथ के पहिए रद्द हो गए थे। सभी ने बहुत कोशिश की थी रथ के पहिए को आगे बढ़ाने की ,सहस्त्र वलवानो को साथ जुटाया गया रथ को खींचने के लिए कई हाथियों के बल प्रयोग किये गय परंतु किसी ने भी रथ के पहिए को एक बूंद भी ना हिला पाया। क्या आप जानते हैं कि क्यों उस दिन जगन्नाथ के रथ के पहिए को कोई भी हिला नहीं पाया था। ।।इतिहास।। कहा जाता है कि तब भारत में मुगलों का राज था।यह कहानी है भक्त  सालबेग  की जिसके ...

Puri Ratha Yatra 2023 Jagannath ,Balram & Subhadra are setting out for their yatra tomorrow

 PURI RATH YATRA The Jagannath Puri Rath Yatra 2023. Pravu Jagannath .Balbhadra and Subhadra are setting out for their grand possesion tomorrow.The festival is mainly celebrated in puri , Orissa. A lot of devotees of lord Jgannath used travel a long distance only to vist lord Jagannth maha pravu. This rath yatra holds a vast significans among the Hindus . This is one of the most auspicious occations among the hindu community.this day is celebrated in the dwitiya tithi of sukla paksha  in the month of ashadha this year it will be on 20th june 2023. PURI YATRA DATE AND TIME  Tithi begins - JUNE 19th 2023 -11.27AM RITUALS OF RATH YATRA  On this day the idols of lord Jgannath ,Balbhadra & Subhadra were brougt out of the temple and placed in a big chariot (Rath) it is believed by the people that those who pull the sacred rope of the chariot will be blessed by pravhu Jagannath.and they get rid of their obstacles in their life . At fi...