There is no country more diverse than India.
रंगों का देश जहां हर दिन एक त्यौहार है मेरी कला संस्कृति सभ्यता इतनी समृद्धिशाली है कि 5000 साल पूर्व विश्व के ज्यादातर सभ्यताएं खाना बदोश जीवन व्यतीत करती थी तब भारत में सिंधु घाटी उन्नति के शिखर पर थी। ऋग्वेद विश्व का सबसे प्राचीन लिखित ग्रंथ है, सभ्यता और ग्रंथ में आजसे कई वर्ष पूर्व पॉइंट, जीरो, नेविगेशन, नंबर सिस्टम,और कैलेंडर से लेकर नृत्य, गायन, वादन और सभी कलाओं के साथ-साथ स्पिरिचुअलिटी, एस्ट्रोनॉमी ,साइंस, लिटरेचर, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स , एग्रीकल्चर, बिजनेस, कांस्टिट्यूशन ऑफ नेशनल लॉ, और मेडिकल साइंस के साथ-साथ स्पेस साइंस तक का लिखित तथा प्रमाणित ज्ञान दीया है, इस संसार का सबसे प्राचीन नगर भारत में स्थित है स्वर्ण मंदिर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला धार्मिक स्थल है, जहां जाती ,धर्म, वर्ग, और उम्र के दायरों से ऊपर उठकर रोज लगभग एक लाख लोगों को श्रद्धा से भोजन कराया जाता है। ऐसा देश जहां तीन लाख से ज्यादा मस्जिदे है। कुंभ मेला इतिहास का सबसे बड़ा जन समागम है, 15 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का तीर्थ जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।
यह मन को शांति देने वाले बुद्ध के विचार है, जीसस का प्रार्थना है वाहेगुरु का अरदतास है, और राम का प्रसाद है अनेकता में एकता इससे बेहतरीन झलक कहीं और देखी नहीं जा सकती।
अरे सर यहां जीवन worth है व्यर्थ नहीं और तो और विश्व के 75 प्रतिशत शेर भारत में ही पाए जाते हैं, साथ ही भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल नर्मदा नदी पर बनाई गई एक छोटे से छोटे से टापू पर विश्व का सबसे बड़ा प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी इसके अलावा दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस, एंटी ग्रेविटी पर्वतमाला। आधे से ज्यादा पुणे से कुछ कम जो लाखों में एक हो वही है हम। माना जाता है कि पूरे विश्व में जितना सोना है उसमें से 11% हमारे भारतीय महिलाओं के पास है आज सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में ही है। और कुछ चीजें बेवजह ही अच्छे लगते हैं जैसे भारतीय पकवान इसमें है परंपराओं का तड़का विविधताओं का स्वाद खट्टा मीठा चटपटा हर तरीका है लाजवाब। दुनिया का सबसे बड़ा मसालों का उत्पादन भारत में होता है ।यहां सब का एक ही राय है कि दुनिया की सबसे अच्छी चीज चाय है अरे किस्सा नहीं कहानी है, स्पिनिंग व्हील, कॉटन कल्टीवेशन , डायमंड एंड जिंक माइनिंग से लेकर बाइनरी कोड और रूलर तक उस देश की देन है जहां जाति धर्म भाषा बोली पहनावा अलग-अलग है फिर भी सबका है सम्मान पूर्व से लेकर पश्चिम तक कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सारा एक हिंदुस्तान।
दुनिया की सबसे तेज सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस से लेकर थोरियम न्यू क्लियर पावर वाला देश जिसने अपनी 100000 वर्ष की इतिहास पर कभी किसी पर पहले आक्रमण नहीं किया वह इतिहास है भारत। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भारत जाफर इससे आसमान में नहीं रहते जमीने हिंदी में उन्हें जवान कहते हैं जो माइनस 53 डिग्री के ठंड से लेकर 52 डिग्री की गर्मी में सीमा में तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं और अपनी मातृभूमि के लिए मुस्कुराते हुए जान भी दे देते हैं वह जवान वह सैनिक है भारत। अनेकता में एकता का असली उदाहरण है भारत।
Comments